Varanasi : अन्नपूर्णा ग्रैडयोर अपार्टमेंट आग मामले में दो बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

अन्नपूर्णा ग्रैडयोर अपार्टमेंट आग मामले में दो बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज वाराणसी। विगत 7 अप्रैल की रात सिगरा थाना क्षेत्र के अन्नपूर्णा

Varanasi : अन्नपूर्णा ग्रैडयोर अपार्टमेंट आग मामले में दो बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज वाराणसी। विगत 7 अप्रैल की रात सिगरा थाना क्षेत्र के अन्नपूर्णा ग्रैडयोर अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर के फ्लैट में आग लगने की घटना हुई थी। आग लगने की घटना को प्रशासन ने काफी गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच टीम गठित कर दी है। वहीं फ्लैट मालिक राकेश कुमार गुप्ता की ओर से दो बिल्डरों आर सी जैन और प्रभात ढंढानिया के खिलाफ सिगरा थाने में केस दर्ज कराया गया है। सिगरा पुलिस ने दोनों बिल्डरों के खिलाफ धारा 436 और 427 के तहत केस दर्ज कर लिया है।   


ज्ञात हो कि बीते 7 अप्रैल की रात सिगरा थानान्तर्गत अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर अपार्टमेंट में लगी भीषण आग से हड़कंप मच गया था। इस हादसे के दौरान अपार्टमेंट में फंसे  तकरीबन 50 के लगभग लोगों को पुलिस और फायरब्रिगेड के कर्मचारियों ने जान पर खेल कर बचा लिया था।

 वहीं मामले की जांच के लिये डीएम कौशल राज शर्मा ने अपर जिलाधिकारी, एसीपी चेतगंज, मुख्य अग्निशमन अधिकारी और वीडीए के ज्वाइंट सेक्रेटरी के नेतृत्व में जांच टीम गठित करने के साथ ही वाराणसी विकास प्राधिकरण को 15 दिन में जिले में बने सभी अपार्टमेंट को चेक करने और मानक के अनुरूप निर्माण ना मिलने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिये कहा है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow